Penned By Narayan-Chandra Rauf - Alias B D Narayankar
शायर: नारायण-चंद्र रऊफ - उर्फ़ बी डी नारायंकर
सांसो में सांस डाल तुम्हे आबाद कर देंगे
सांसे क्या ज़िन्दगी तुम्हारे नाम कर देंगे
गम के भट्टी में अपने आप को उतार देंगे
तप के ज़र जैसे तुम्हे हम निखार देंगे
परस्तिश करेंगे सज़दा करेंगे ऐ बुत तुम्हे
मेरे जहाँ का खुदा-ए-एहतिराम कर देंगे
उठा लूँगा गम गर इश्क़ को तूने ठुकराया
आँचल में खुशिया तेरे तमाम भर देंगे
ना मदत ना कोई उम्मीद तुमसे करते है
इस जहाँ में सभी नेकी तेरे नाम कर देंगे
No comments:
Post a Comment