Tuesday, 3 November 2015

बे-इख़्तियार दिल - Uncontrollable Love


I humbly request Grammy Winner Ricky Kej to compose music for:

Penned By Narayan-Chandra Rauf ... Alias B D Narayankar

शायर: नारायण-चंद्र रऊफ - उर्फ़ बी डी नारायंकर 

उन्हें खुद मेरी मोहब्बत पे ऐतेबार नहीं 
ये दिल उनका मगर गीला-गुजार नहीं 

जानते हम हैं न हो सकेंगे वो मेरे 
लाख मनाया दिल पे मगर इख़्तियार नहीं 

बेशुमार उभर रहे दर्द के छींटे कहीं  
गम बेहद है कोई गम-गुसार नहीं

गुनेहगार तेरे जो हैं प्यार कर बैठे 
सजा क्या मौत मुझे, नागवार नहीं 

भिड़ जाऊं तेरे लिए सारे ज़माने से मै 
मौत क्या मुझे हश्र का इंतिज़ार नहीं



No comments:

Post a Comment