Monday, 30 November 2015

The Childhood Greens, Will They Bloom Again?


Penned By Narayan-Chandra Rauf - Alias B D Narayankar

Green leaves 
bloom on my lawn.
It is spring.

Through my eyes
I watch the bygone days,
now hazy and forgotten.

How I wish those bygone days 
bloom in my life
like the green leaves of the spring.

Reason for this poem

Scrolling as I always do, getting up in the morning. I came across a cherubic little girl's profile pic on her Whatsapp account ... enough was it for my poetic nerves to palpitate ... immediately texted her of stitching a poem ... wrote and texted her .... liked she did for sure ... 
She is the most smart and well-dressed television journalists around ....

Saturday, 28 November 2015

UB Towers Musings: फिर चाँद निकल आया - The Moon Sheds Open



Penned By Narayan-Chandra Rauf - Alias B D Narayankar

शायर: नारायण-चंद्र रऊफ  - उर्फ़ बी डी नारायंकर 


फिर एक बार चाँद बादलो से निकल आया
जैसे आईनों  से साया मेरा निकल आया

ज़िन्दगी गमगीन लग रही थी पहले भी  कभी  
आप आए महफ़िल का दरवाज़ा निकल आया 

फिर करीब आने का बहाना निकल आया   
दिल के बयाबान में  मेरे सब्ज़ा निकल आया 

ये मेरे दिल के दरीचों में छायी तन्हाई कैसी
यहाँ मिलन का क्या सिलसिला निकल आया

हमारा रास्ता तो फूलों का था खुश्बूओं का था 
न जाने कहा से काटों का रास्ता निकल आया 

दूर से देखा तो रिश्ता मजबूत नज़र आया
करीब से देखा दूर का रिश्ता निकल आया

एक वहम था इश्क़ खूबसूरत सा ज़ज़्बा है लेकिन
तेरे गम से तो सारी उम्र का रिश्ता निकल आया


Reason for these couplets: 

फिर एक बार चाँद बादलो से निकल आया
जैसे आईनों  से साया मेरा निकल आया

ये मेरे दिल के दरीचों में छायी तन्हाई कैसी
यहाँ मिलन का क्या सिलसिला निकल आया

ज़िन्दगी गमगीन लग रही थी पहले भी  कभी  
आप आए महफ़िल का दरवाज़ा निकल आया 

फिर करीब आने का बहाना निकल आया   
दिल के बयाबान में  मेरे सब्ज़ा निकल आया 


Saw her after Bapu's Jayanti ... didn't know why drops of tears fell ... and cold went the searing thirsty eyes .... That glimmer undying... grace bountiful ... coiled her ... embellished her .... why as yet my heart squeezed salt slithering down in liquid .... tell me love ... tell me why

Sunday, 22 November 2015

ज़िन्दगी तेरे नाम कर देंगे - Will Give Everything I Have


Parineeti Chopra Ramp Walk Photos

Penned By Narayan-Chandra Rauf - Alias B D Narayankar

शायर: नारायण-चंद्र रऊफ  - उर्फ़ बी डी नारायंकर  

सांसो में सांस डाल तुम्हे आबाद कर देंगे
सांसे क्या ज़िन्दगी तुम्हारे नाम कर देंगे

गम के भट्टी में अपने आप को उतार देंगे
तप के ज़र जैसे तुम्हे हम निखार देंगे

परस्तिश करेंगे सज़दा करेंगे ऐ बुत तुम्हे 
मेरे जहाँ का खुदा-ए-एहतिराम कर देंगे

उठा लूँगा गम गर इश्क़ को तूने ठुकराया 
आँचल में खुशिया तेरे तमाम भर देंगे

ना मदत ना कोई उम्मीद तुमसे करते है
इस जहाँ में सभी नेकी तेरे नाम कर देंगे

Sunday, 15 November 2015

चाँदनी - #Chandni, The Moon



I humbly request Grammy Winner Ricky Kej to lend music for:

Penned By Narayan-Chandra Rauf - Alias B D Narayankar

शायर: नारायण-चंद्र  रऊफ - उर्फ़ बी डी नारायंकर

आब-ए-रवाँ में घुल कनारे आती है चाँदनी  
बेचैन कर दिल खूब लुभाती हैं चाँदनी 

नशे में चूर बहकी बहकी सी हुई जाती हैं रात
इशारों में न जाने किस को बुलाती हैं चाँदनी  


समुन्दर के लपटों पे अक्स दिखाती  है चाँदनी 
फरोग-ए -माबूद को चार चाँद लगाती है चाँदनी 

क्यूँ न जा मिलूँ उनसे जब वह दिख जाए 
कि बहुत ही कम नज़र आती हैं चाँदनी  

Penned B D Narayankar

Nashe mein choor behki behki si huyi jaati hain raat
isharon mein na jaane kis ko bulaati hain chandni 

samundar ke lapto pe aks dikhati hai chandni
farog-e-mabood ko chaar chand lagati hain chandni


kyu na jaa  milu unse jab woh dikh jaaye

aaj kal bahut kam nazar aati hain chandni

Aab-e-rava mein ghul kanare aati hain chandni
bechain kar dil ko khub lubhati hain chandni


Monday, 9 November 2015

Panchatantra Krist Ki: गुंचा -The Bud



शायर: बी डी नारायंकर 

समां रंगीन छा गया होगा 
कहीं खिला कोई गुंचा होगा 

सीने से अपने लगाया होगा 
जब आँसुओं में गिरा गुंचा होगा 

आब-ए-हयात से सींचा होगा 
जब मुरझा गिरा गुंचा होगा  

राधे राधे पुकार जगाया होगा 
जब झूले में सोया गुंचा होगा 


Penned By B D Narayankar

Samaa rangin cha gaya hoga
Kahin khila koyi guncha hoga

Seene se apne lagaya hoga
jab aasuon mein gira guncha hoga

Aab-e-hayaat se seencha hoga
jab murjha ke gira guncha hoga

Radhe Radhe pukar jagaya hoga
jab jhule mein soya guncha hoga

Tuesday, 3 November 2015

बे-इख़्तियार दिल - Uncontrollable Love


I humbly request Grammy Winner Ricky Kej to compose music for:

Penned By Narayan-Chandra Rauf ... Alias B D Narayankar

शायर: नारायण-चंद्र रऊफ - उर्फ़ बी डी नारायंकर 

उन्हें खुद मेरी मोहब्बत पे ऐतेबार नहीं 
ये दिल उनका मगर गीला-गुजार नहीं 

जानते हम हैं न हो सकेंगे वो मेरे 
लाख मनाया दिल पे मगर इख़्तियार नहीं 

बेशुमार उभर रहे दर्द के छींटे कहीं  
गम बेहद है कोई गम-गुसार नहीं

गुनेहगार तेरे जो हैं प्यार कर बैठे 
सजा क्या मौत मुझे, नागवार नहीं 

भिड़ जाऊं तेरे लिए सारे ज़माने से मै 
मौत क्या मुझे हश्र का इंतिज़ार नहीं